मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 728.73 अंकों की तेजी के साथ 28,075.55 पर और निफ्टी 216.60 अंकों की तेजी के साथ 8,494.15 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 484.34 अंकों की तेजी के साथ 27,831.16 पर खुला और 728.73 अंकों या 2.66 फीसदी तेजी के साथ 28,075.55 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,194.61 के ऊपरी और 27,703.70 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एचडीएफसी (7.16 फीसदी), एसबीआईएन (5.02 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.60 फीसदी), एलटी (3.61 फीसदी) और टाटा पॉवर (3.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स के दो शेयरों हिंडाल्को (0.18 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.05 फीसदी) में गिरावट रही।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 146.95 अंकों की तेजी के साथ 8,424.50 पर खुला और 216.60 अंकों या 2.62 फीसदी तेजी के साथ 8,494.15 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,527.10 के ऊपरी और 8,380.55 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 126.78 अंकों की तेजी के साथ 10,598.69 पर और स्मॉलकैप 113.02 अंकों की तेजी के साथ 11,314.10 पर बंद हुआ।
बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (7.99 फीसदी), बैंकिंग (3.29 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.40 फीसदी), वाहन (2.13 फीसदी) और बिजली (2.10 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,720 शेयरों में तेजी और 1,174 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 112 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।