मुंबई, 9 फरवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 490.52 अंकों की गिरावट के साथ 28,227.39 पर और निफ्टी 134.70 अंकों की गिरावट के साथ 8,526.35 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 151.41 अंकों की गिरावट के साथ 28,566.50 पर खुला और 490.52 अंकों या 1.71 फीसदी गिरावट के साथ 28,227.39 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,566.50 के ऊपरी और 28,183.32 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से छह शेयरों में तेजी दर्ज की गई। डॉ. रेड्डीज लैब (1.81 फीसदी), बजाज ऑटो (1.76 फीसदी), ओएनजीसी (1.51 फीसदी), सन फार्मा (1.37 फीसदी) और विप्रो (1.06 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एलटी (6.61 फीसदी), टाटा स्टील (5.79 फीसदी), एसएसएलटी (4.53 फीसदी), गेल (4.52 फीसदी) और सिप्ला (3.90 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 76.65 अंकों की गिरावट के साथ 8,584.40 पर खुला और 134.70 अंकों या 1.56 फीसदी गिरावट के साथ 8,526.35 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,605.55 के ऊपरी और 8,516.35 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 148.41 अंकों की गिरावट के साथ 10,342.27 पर और स्मॉलकैप 165.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,911.54 पर बंद हुआ।
बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। पूंजीगत वस्तुएं (4.31 फीसदी), रियल्टी (2.73 फीसदी), धातु (2.54 फीसदी), वाहन (2.27 फीसदी) और बैंकिंग (2.06 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 899 शेयरों में तेजी और 1,939 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 112 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।