मुंबई, 28 मई (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 66.44 अंकों की तेजी के साथ 39,749.73 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी चार अंकों की तेजी के साथ 11,928.75 बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 82.35 अंकों की तेजी के साथ 39,765.64 खुला, और 66.44 अंकों की तेजी के साथ 39,749.73 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 39,828.65 के ऊपरी और 39,498.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 13.48 अंकों की बढ़त के साथ 15,127.43 बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप 60.82 अंकों की बढ़त के साथ 15,019.99 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी सुबह 33.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,958.35 खुला और चार अंकों की तेजी के साथ 11,928.75 बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 11,958.55 के ऊपरी और 11,864.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 10 सेक्टरों में तेजी और नौ में गिरावट रही। तेजी वाले प्रमुख सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (1.64 प्रतिशत), ऊर्जा (1.17 प्रतिशत), धातु (0.95 प्रतिशत), यूटिलिटीज (0.49 प्रतिशत) शामिल रहे।
गिरावट वाले प्रमुख सेक्टरों में दूरसंचार (1.16 प्रतिशत), पूंजीगत वस्तुएं (0.77 प्रतिशत), ऑटो (0.57 प्रतिशत), औद्योगिक (0.23 प्रतिशत) शामिल रहे।
बीएसई के 30 में से 14 शेयरों में तेजी और 16 में गिरावट दर्ज की गई। तेजी वाले प्रमुख शेयरों में येस बैंक 4.06 प्रतिशत, कोल इंडिया 2.72 प्रतिशत, इंफोसिस लिमिटेड 2.47 प्रतिशत, वेदांता लिमिटेड 1.68 प्रतिशत शामिल रहे।
गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में हीरोमोटोकॉर्प (2.55 प्रतिशत), बजाज ऑटो (2.35 प्रतिशत), भारती एयरटेल (1.24 प्रतिशत) और लार्सन एंड टूब्रो (1.19 प्रतिशत) शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1424 शेयरों में तेजी और 1188 शेयरों में गिरावट रही। जबकि 149 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।