मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 163.66 अंकों की तेजी के साथ 25,653.23 पर और निफ्टी 45.85 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 7,860.75 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 39.23 अंकों की तेजी के साथ 25,528.80 पर खुला और 163.66 अंकों या 0.64 फीसदी तेजी के साथ 25,653.23 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,688.46 के ऊपरी और 25,351.62 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। डॉ. रेड्डीज लैब (3.16 फीसदी), आईटीसी (3.13 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.01 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.85 फीसदी) और एचडीएफसी (1.82 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एसबीआईएन (4.22 फीसदी), सिप्ला (1.47 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (1.38 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.13 फीसदी) और भेल (0.94 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 16.30 अंकों की तेजी के साथ 7,831.20 पर खुला और 45.85 अंकों या 0.59 फीसदी तेजी के साथ 7,860.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,873.90 के ऊपरी और 7,772.15 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 33.00 अंकों की तेजी के साथ 11,189.07 पर और स्मॉलकैप 10.28 अंकों की तेजी के साथ 11,123.58 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.58 फीसदी), रियल्टी (1.47 फीसदी), धातु (0.77 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.62 फीसदी) और वाहन (0.56 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे तेल और गैस (0.41 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.32 फीसदी), ऊर्जा (0.23 फीसदी), बिजली (0.22 फीसदी) और उपभोक्ता सेवा (0.16 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,309 शेयरों में तेजी और 1,264 में गिरावट रही, जबकि 166 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।