मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 184.38 अंकों की तेजी के साथ 29,320.26 पर और निफ्टी 59.75 अंकों की तेजी के साथ 8,869.10 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 0.19 अंकों की तेजी के साथ 29,136.07 पर खुला और 184.38 अंकों या 0.63 फीसदी तेजी के साथ 29,320.26 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,411.32 के ऊपरी और 29,126.91 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एचडीएफसी (2.96 फीसदी), टाटा पॉवर (2.50 फीसदी), टीसीएस (1.88 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.59 फीसदी) और एमएंडएम (1.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हीरो मोटोकॉर्प (5.09 फीसदी), एसएसएलटी (3.19 फीसदी), भारती एयरटेल (2.43 फीसदी), ओएनजीसी (2.32 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.93 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.20 अंकों की तेजी के साथ 8,811.55 पर खुला और 59.75 अंकों या 0.68 फीसदी तेजी के साथ 8,869.10 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,894.30 के ऊपरी और 8,808.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 90.42 अंकों की तेजी के साथ 10,828.41 पर और स्मॉलकैप 117.47 अंकों की तेजी के साथ 11,363.92 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.81 फीसदी), बिजली (1.45 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.34 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.09 फीसदी) और वाहन (0.89 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
बीएसई के तीन सेक्टरों धातु (0.72 फीसदी), रियल्टी (0.39 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.38 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,614 शेयरों में तेजी और 1,301 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 113 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।