मुंबई, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 309.41 अंकों की तेजी के साथ 25,803.78 पर और निफ्टी 93.45 अंकों की तेजी के साथ 7,844.35 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.26 अंकों की तेजी के साथ 25,596.63 पर खुला और 309.41 अंकों या 1.21 फीसदी तेजी के साथ 25,803.78 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,831.31 के ऊपरी और 25,448.32 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील (4.76 फीसदी), वेदांता (3.75 फीसदी), हिंडाल्को (3.44 फीसदी), रिलायंस (3.10 फीसदी) और बजाज ऑटो (2.96 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के पांच शेयरों ओएनजीसी (0.97 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.45 फीसदी), गेल (0.28 फीसदी), ल्युपिन (0.14 फीसदी) और कोल इंडिया (0.06 फीसदी) में गिरावट रही।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.15 अंकों की तेजी के साथ 7,783.05 पर खुला और 93.45 अंकों या 1.21 फीसदी तेजी के साथ 7,844.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,852.90 के ऊपरी और 7,737.55 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 167.70 अंकों की तेजी के साथ 10,910.70 पर और स्मॉलकैप 195.79 अंकों की तेजी के साथ 11,559.19 पर बंद हुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.46 फीसदी), आधारभूत वस्तु (2.05 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु और सेवा (1.68 फीसदी), ऊर्जा (1.52 फीसदी) और बिजली (1.44 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,946 शेयरों में तेजी और 751 में गिरावट रही, जबकि 204 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।