मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 378.73 अंकों की तेजी के साथ 36,442.54 पर और निफ्टी 123.95 अंकों की तेजी के साथ 10,987.45 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 77.26 अंकों की तेजी के साथ 36,141.07 पर खुला और 378.73 अंकों या 1.05 फीसदी तेजी के साथ 36,442.54 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,457.44 के ऊपरी स्तर और 35,926.94 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 291.48 अंकों की तेजी के साथ 14,794.30 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 435.18 अंकों की तेजी के साथ 14,416.91 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। टाटा मोटर्स (7.73 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (4.60 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.12 फीसदी), ओएनजीसी (3.96 फीसदी) और कोल इंडिया (3.40 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -इंफोसिस (1.15 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.62 फीसदी), टीसीएस (0.19 फीसदी), पॉवर ग्रिड (0.16 फीसदी) और लार्सन एंड टुब्रो (0.15 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.35 अंकों की तेजी के साथ 10,864.85 पर खुला और 123.95 अंकों या 1.14 फीसदी तेजी के साथ 10,987.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,994.90 के ऊपरी और 10,817.00 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। ऑटो (3.06 फीसदी), तेल एवं गैस (2.75 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.70 फीसदी), औद्योगिक (2.63 फीसदी) और धातु (2.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के मात्र दो सेक्टरों -सूचना प्रौद्योगिकी (0.86 फीसदी) व टेक (0.67 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 2,430 शेयरों में तेजी और 679 में गिरावट रही।