मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 140.12 अंकों की तेजी के साथ 28,262.01 पर और निफ्टी 36.90 अंकों की तेजी के साथ 8,550.70 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 127.95 अंकों की तेजी के साथ 28,249.84 पर खुला और 140.12 अंकों या 0.50 फीसदी तेजी के साथ 28,262.01 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,334.06 के ऊपरी और 28,197.36 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। विप्रो (5.26 फीसदी), युनाइटेड स्पिरिट्स (5.16), गेल (3.73 फीसदी), अंबुजा सीमेंट (2.95), यश बैंक (2.73), एक्सिस बैंक (2.67 फीसदी), भेल (2.57 फीसदी) और टाटा मोटर्स (2.50 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हिंदुस्तान यूनिलीवर (5.27 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.90 फीसदी), एचडीएफसी (0.99 फीसदी), टीसीएस (0.87 फीसदी) और एसबीआईएन (0.79 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 36.25 अंकों की तेजी के साथ पर 8,550.05 खुला और 36.90 अंकों या 0.43 फीसदी तेजी के साथ 8,550.70 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,570.95 के ऊपरी और 8,531.50 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 47.91 अंकों की तेजी के साथ 10,681.02 पर और स्मॉलकैप 89.93 अंकों की तेजी के साथ 11,399.86 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (3.35 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.17 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.17 फीसदी), बिजली (1.08 फीसदी) और (0.98 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.71 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.01 फीसदी) सेक्टरों में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,641 शेयरों में तेजी और 1,332 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 112 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।