मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 117.03 अंकों की गिरावट के साथ 28,883.11 पर और निफ्टी 32.85 अंकों की गिरावट के साथ 8,723.70 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 129.71 अंकों की तेजी के साथ 29,129.85 पर खुला और 117.03 अंकों या 0.40 फीसदी गिरावट के साथ 28,883.11 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,133.62 के ऊपरी और 28,824.68 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। हिंडाल्को (3.89 फीसदी), टाटा पावर (3.32 फीसदी), एसएसएलटी (2.87 फीसदी), कोल इंडिया (2.57 फीसदी) और ओएनजीसी (2.53 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एक्सिस बैंक (4.64 फीसदी), भेल (4.01 फीसदी), एसबीआईएन (2.32 फीसदी), एलटी (1.90 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.69 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.60 अंकों की तेजी के साथ 8,789.15 पर खुला और 32.85 अंकों या 0.38 फीसदी गिरावट के साथ 8,723.70 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,792.85 के ऊपरी और 8,704.40 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप 26.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,741.38 पर और स्मॉलकैप 5.62 अंकों की तेजी के साथ 11,432.40 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से चार सेक्टरों धातु (2.10 फीसदी), रियल्टी (0.97 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.93 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.27 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के पूंजीगत वस्तुएं (1.88 फीसदी), बैंकिंग (1.23 फीसदी), बिजली (1.14 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.12 फीसदी) और वाहन (1.09 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,331 शेयरों में तेजी और 1,572 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 110 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।