मुंबई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 179.53 अंकों की गिरावट के साथ 38,877.12 पर और निफ्टी 69.25 अंकों की गिरावट के साथ 11,643.95 पर बंद हुआ।
मुंबई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 179.53 अंकों की गिरावट के साथ 38,877.12 पर और निफ्टी 69.25 अंकों की गिरावट के साथ 11,643.95 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 110.4 अंकों की तेजी के साथ 39,167.05 पर खुला और 179.53 अंकों या 0.46 फीसदी गिरावट के साथ 38,877.12 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,270.14 के ऊपरी और 38,826.56 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी रही। मारुति (2.78 फीसदी), एचसीएल टेक (1.48 फीसदी), एचडीएफसी (1.02 फीसदी), टाटा स्टील (0.81 फीसदी) और हीरोमोटो कॉर्प (0.50 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – भारतीय स्टेट बैंक (2.40 फीसदी), यस बैंक (2.37 फीसदी), भारती एयरटेल (2.14 फीसदी), एलटी (2.11 फीसदी) और सनफार्मा (1.48 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 119.66 अंकों की गिरावट के साथ 15,434.09 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 131.29 अंकों की गिरावट के साथ 14,985.55 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.10 अंकों की तेजी के साथ 11,735.30 पर खुला और 69.25 अंकों या 0.59 फीसदी गिरावट के साथ 11,643.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,761.00 के ऊपरी और 11,629.15 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही। इसमें तेल एवं गैस (2.06 फीसदी), दूर संचार (1.58 फीसदी ), ऊर्जा (1.41 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.38 फीसदी) और औद्योगिकी (1.13 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,267 शेयरों में तेजी और 1,713 में गिरावट रही।