मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 97.82 अंकों की गिरावट के साथ 25,301.90 पर और निफ्टी 33.70 अंकों की गिरावट के साथ 7,749.70 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 28.70 अंकों की तेजी के साथ 25,428.42 पर खुला और 97.82 अंकों या 0.39 फीसदी गिरावट के साथ 25,301.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,506.06 के ऊपरी और 25,251.90 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी रही। अडाणी पोर्ट्स (3.49 फीसदी), आईटीसी (1.55 फीसदी), ओएनजीसी (1.40 फीसदी), एनटीपीसी (1.00 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.83 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ल्यूपिन (9.10 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.44 फीसदी), रिलायंस (1.73 फीसदी), एमएंडएम (1.17 फीसदी) और सिप्ला (1.04 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 8.80 अंकों की तेजी के साथ 7,792.20 पर खुला और 33.70 अंकों या 0.43 फीसदी गिरावट के साथ 7,749.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,812.40 के ऊपरी और 7,735.75 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 54.05 अंकों की गिरावट के साथ 11,023.18 पर और स्मॉलकैप 91.55 अंकों की गिरावट के साथ 10,964.26 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से एक सेक्टर तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.19 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (1.42 फीसदी), स्वास्थ्य (1.39 फीसदी), ऊर्जा (0.95 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.75 फीसदी) और औद्योगिक (0.68 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 845 शेयरों में तेजी और 1,728 में गिरावट रही, जबकि 174 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।