मुंबई, 11 मई (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 175.51 अंकों की गिरावट के साथ 25,597.02 पर और निफ्टी 38.95 अंकों की गिरावट के साथ 7,848.85 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 223.56 अंकों की गिरावट के साथ 25,548.97 पर खुला और 175.51 अंकों या 0.68 फीसदी गिरावट के साथ 25,597.02 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,762.49 के ऊपरी और 25,409.24 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से मात्र सात शेयरों में तेजी रही। एक्सिस बैंक (2.16 फीसदी), मारुति (1.12 फीसदी), एशियन पेंट्स (0.97 फीसदी), लार्सन एंड टुब्रो (0.41 फीसदी) और टाटा स्टील (0.32 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारती एयरटेल (2.55 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.30 फीसदी), टाटा मोर्टस (2.26 फीसदी), डॉ. रेड्डी (2.02 फीसदी) और भेल (1.87 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 83.15 अंकों की गिरावट के साथ 7,804.65 पर खुला और 38.95 अंकों या 0.49 फीसदी गिरावट के साथ 7,848.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,893.10 के ऊपरी और 7,780.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट देखी गई। मिडकैप 18.43 अंकों की तेजी के साथ 11143.31 पर और स्मॉलकैप 3.65 अंकों की गिरावट के साथ 11038.37 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से मात्र दो में तेजी रही। आधारभूत सामग्री (0.41 फीसदी) और उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तु एवं सेवाएं (0.34 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे दूरसंचार (2.34 फीसदी), रियल्टी (0.88 फीसदी), बिजली (0.75 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.72 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.65 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,075 शेयरों में तेजी और 1,484 में गिरावट रही, जबकि 160 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।