मुंबई, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 11.96 अंकों की गिरावट के साथ 25,610.21 पर और निफ्टी 1.20 अंकों की तेजी के साथ 7,789.30 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 171.60 अंकों की तेजी के साथ 25,793.77 पर खुला और 11.96 अंकों या 0.05 फीसदी गिरावट के साथ 25,610.21 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,875.96 के ऊपरी और 25,530.41 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक (1.12 फीसदी), विप्रो (1.07 फीसदी), इंफोसिस (0.96 फीसदी), एचडीएफसी (0.88 फीसदी) और डॉ. रेड्डीज लैब (0.81 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा स्टील (3.02 फीसदी), वेदांता (2.56 फीसदी), गेल (2.48 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.46 फीसदी) और भेल (2.22 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.70 अंकों की तेजी के साथ 7,833.80 पर खुला और 1.20 अंक या 0.02 फीसदी तेजी के साथ 7,789.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,864.85 के ऊपरी और 7,759.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही। मिडकैप 17.44 अंकों की तेजी के साथ 10,519.96 पर और स्मॉलकैप 66.99 अंकों की तेजी के साथ 10,698.61 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में सात सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (0.73 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.44 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.42 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.30 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.19 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के पांच सेक्टरों -धातु (1.53 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.52 फीसदी), तेल एवं गैस (0.32 फीसदी), वाहन (0.29 फीसदी) और बिजली (0.10 फीसदी)- में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,491 शेयरों में तेजी और 1,166 में गिरावट रही, जबकि 112 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।