नई दिल्ली/ढाका, 18 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी को अंतिम विदाई देने बुधवार को सात घंटे के भारत दौरे पर आएंगी।
हसीना बुधवार को सुबह 8.0 बजे दिल्ली पहुंचेंगी और राष्ट्रपति से मिलने सीधे राष्ट्रपति भवन जाएंगी।
वहां से वह राष्ट्रपति के साथ 13, तालकटोरा रोड स्थित मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी के निवास जाएंगी, जहां वह शुभ्रा के पार्थिव शरीर को पुष्पांजलि अर्पित करेंगी।
इसके बाद सुबह 10.0 बजे के करीब वह शुभ्रा मुखर्जी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगी।
इसके बाद वह 11.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी और उसके बाद बांग्लादेश को रवाना हो जाएंगी।
इससे पहले मंगलवार को हसीना ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि शुभ्रा मुखर्जी के निधन से उन्हें गहरा सदमा लगा है और वह अपनी संवेदना व्यक्त करती हैं।
प्रेस सचिव ईशानुल करीम के हवाले से कहा गया है कि हसीना बुधवार को ही अपराह्न में ढाका लौट जाएंगी।
शेख हसीना के साथ उनकी बहन शेख रेहाना और विदेश मंत्री ए.एच. महमूद अली भी भारत आएंगे।
बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने भी शुभ्रा मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।