इसके लिए उन्होंने देशों के बीच वार्ता व सहयोग पर जोर दिया।
अमेरिका की राजधानी में आयोजित चौथे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन से इतर एक कार्यक्रम में उन्होंने एक बैठक के दौरान यह टिप्पणी की, जिसमें ईरान के परमाणु समझौते पर वार्ता में शामिल छह देशों के नेताओं ने हिस्सा लिया।
ईरान के परमाणु मुद्दे पर संयुक्त व्यापक कार्ययोजना को ‘मील का पत्थर’ बताते हुए शी ने ईरान परमाणु समझौते के पूर्ण कार्यान्वयन का आह्वान किया। पश्चिमी देशों द्वारा हटाए गए कई प्रतिबंधों के एवज में ईरान ने यह समझौता कर अपने परमाणु कार्यक्रम में कटौती की है।
शी ने कहा, “हमें राजनीतिक प्रतिबद्धता बनाए रखनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस समझौते का क्रियान्वयन जिस प्रकार अभी हो रहा है, आगे भी होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि किसी भी बाह्य हस्तक्षेप को दूर किया जाना चाहिए।