बीजिंग, 26 मई (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार को बिग डेटा उद्योग के विकास में सहयोग और अंतर्राष्ट्रीय विनिमय को बढ़ाने का आह्वान किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, चीन के गुइझोऊ प्रांत की राजधानी गुइयांग में शनिवार को शुरू हुए चीन अंतर्राष्ट्रीय बिग डेटा उद्योग एक्सपो 2018 के बधाई पत्र में उन्होंने यह टिप्पणी की।
शी ने कहा, “इंटरनेट, बिग डेटा और आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस जैसी नई पीढ़ी की सूचना प्रौद्योगिकी के तेजी से विकास ने सामाजिक एवं आर्थिक विकास, राज्य शासन, सामाजिक प्रबंधन और सभी देशों के लोगों पर महत्वपूर्ण और दूरगामी प्रभाव डाला है।”
उन्होंने बिग डेटा क्षेत्र में अवसरों को हासिल करने, अपने स्वस्थ विकास को बढ़ावा देना और डेटा सुरक्षा और साइबर स्पेस शासन जैसी चुनौतियों को संभालने के लिए देशों के सहयोग और संपर्क बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया।
चीन ने बिग डेटा के विकास को अधिक महत्व दिया।
शी ने कहा, “सभी के लिए खुले विकास, हरित, समन्वय और नवाचार की परिकल्पना के साथ चीन एक राष्ट्रीय बिग डेटा योजना लागू कर रहा है, जो साइबर स्पेस में देश की मजबूती का निर्माण करेगा और एक डिजिटल चीन और स्मार्ट समाज को तैयार करेगा। यह देश की अर्थव्यवस्था के उच्च गति विकास को उच्च गुणवत्ता वाले विकास में परिवर्तित करने में सहायता करेगा।”