Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 शी जिनपिंग को मिला तीसरा कार्यकाल | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » विश्व » शी जिनपिंग को मिला तीसरा कार्यकाल

शी जिनपिंग को मिला तीसरा कार्यकाल

October 24, 2022 10:09 am by: Category: विश्व Comments Off on शी जिनपिंग को मिला तीसरा कार्यकाल A+ / A-

बीजिंग-चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सत्ता में बने रहने की पुष्टि के साथ देश ने इतिहास रचा है। जिनपिंग के तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बनने के साथ ही पार्टी का चार दशक पुराना नियम भी टूट गया है।

स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में 1982 में सर्वोच्च पद पर 10 साल के कार्यकाल का नियम बनाया गया था। हालांकि, जिनपिंग को पांच और वर्षो तक सत्ता में रखने के लिए इस नियम को किनारे कर दिया गया। यानी अगले पांच साल के लिए पार्टी और देश के नेतृत्व की जिम्मेदारी शी जिनपिंग को सौंपी गई है- और वह, सिद्धांत रूप में खुद को जीवन भर के लिए नेता बना सकते हैं।

पार्टी संस्थापक माओ जेदोंग के बाद वह ऐसे पहले चीनी नेता हैं, जिन्हें इस पद पर तीसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है। यह फैसला चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सप्ताह भर चलने वाली 20वीं पार्टी कांग्रेस के अंत में हुआ। यह हर पांच साल में एक बार होने वाला आयोजन है, जिसका मुख्य उद्देश्य उन लोगों का चयन करना है जो अगले पांच वर्षो के लिए शीर्ष नेतृत्व की भूमिकाओं में बैठेंगे।

इसमें चीन में राजनीतिक शक्ति के शीर्ष के रूप में देखे जाने वाले दो समूह शामिल हैं – 25 मजबूत पोलित ब्यूरो और पोलित ब्यूरो स्थायी समिति जो इस समय राष्ट्रपति समेत सात लोगों से बनी है। इस समिति की ओर से ही पार्टी महासचिव के तौर पर जिनपिंग का भी चुनाव हुआ। उन्हें अगले पांच साल के लिए पार्टी और देश के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्काई न्यूज ने बताया कि राष्ट्रपति के रूप में उनकी आधिकारिक पुष्टि मार्च में होगी।

चीनी राष्ट्रपतियों पर दो कार्यकाल की सीमा 1980 के दशक की शुरुआत में अध्यक्ष माओ के निधन के मद्देनजर शुरू की गई थी। माओ के लगभग 30 साल के शासन ने चीन के लिए बड़ी अराजकता, हिंसा और अस्थिरता देखी। इसके बाद तय किया गया कि सत्ता फिर कभी एक व्यक्ति के हाथों में इतनी केंद्रीकृत न हो।

लेकिन 2018 में राष्ट्रपति शी ने संविधान से दो कार्यकाल की सीमा को सफलतापूर्वक हटा दिया- उनकी शक्ति के सुदृढ़ीकरण का मार्ग प्रशस्त करते हुए हमने इस सप्ताह के अंत में देखा है।

स्काई न्यूज ने बताया कि राष्ट्रपति शी की मूल स्थिति को और उजागर करने के लिए इस सप्ताह अन्य संवैधानिक संशोधन किए गए हैं। पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति में बदलाव से यह भी पता चलता है कि वह तेजी से अप्रतिरोध्य हो गए हैं।

शी जिनपिंग को मिला तीसरा कार्यकाल Reviewed by on . बीजिंग-चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सत्ता में बने रहने की पुष्टि के साथ देश ने इतिहास रचा है। जिनपिंग के तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बनने के साथ ही पार्टी क बीजिंग-चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सत्ता में बने रहने की पुष्टि के साथ देश ने इतिहास रचा है। जिनपिंग के तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बनने के साथ ही पार्टी क Rating: 0
scroll to top