बीजिंग, 5 जून (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 5 जून को विशेष विमान से मॉस्को पहुंच कर रूस की राजकीय यात्रा शुरू की। स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शी चिनफिंग का विशेष विमान मॉस्को के व्नुकोवो हवाईअड्डे पर पहुंचा, जहां उनके स्वागत में एक भव्य रस्म आयोजित हुई।
शी चिनफिंग ने चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से रूस सरकार और रूसी जनता के प्रति सदिच्छापूर्ण अभिवादन और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बल देते हुए कहा कि इस वर्ष चीन और रूस के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है। दोनों देशों के समान प्रयासों से चीन-रूस व्यापक रणनीतिक साझेदारी संबंध इतिहास में सबसे अच्छे काल से गुजर रहा है। दोनों देश वर्तमान दुनिया में बड़े देशों, पड़ोसी देशों के बीच मित्रवत सह-अस्तित्व, सहयोग और उभय जीत वाला आदर्श मिसाल बन गए। चीन और रूस के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास सु²ढ़ हैं, उच्चस्तरीय आवाजाही और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग व्यवस्था संपूर्ण है। अंतर्राष्ट्रीय मामलों में द्विपक्षीय सहयोग घनिष्ठ है। दोनों देशों ने क्षेत्रीय और वैश्विक शांति व स्थिरता और अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्ष व न्याय को बनाए रखने में सक्रिय रचनात्मक भूमिका निभाई।
शी चिनफिंग ने कहा कि “70 सालों के विकास से चीन-रूस संबंध लगातार परिपक्व और स्थिर हो गया है। नए ऐतिहासिक शुरुआत में दोनों देशों के सामने नया ऐतिहासिक मौका मौजूद है। यात्रा के दौरान मैं राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के साथ द्विपक्षीय संबंध को गहराने, वास्तविक सहयोग को आगे बढ़ाने और समान रुचि वाले अहम अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श करूंगा। हम समान रूप से द्विपक्षीय संबंधों के भावी विकास की योजना बनाएंगे, ताकि चीन और रूस के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी संबंध नए युग में प्रवेश करे और ऊंचे स्तर तक पहुंच सके।”
यात्रा के दौरान शी चिनफिंग 23वें सेंट पीटर्सबर्ग अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच में भाग लेंगे।
(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)