बीजिंग, 8 जून (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 7 जून को सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच में ‘अनवरत विकास पर डटे रहते हुए समान रूप से समृद्ध और सुनहरे विश्व की स्थापना’ शीर्षक पर भाषण दिया।
उन्होंने कहा कि “मौजूदा मंच का थीम ‘अनवरत विकास कार्यक्रम को बनाना है’ जो वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की समान चिंता से संबंधित है, जिसका महत्वपूर्ण वास्तविक अर्थ है। वर्तमान विश्व परिवर्तित हो रहा है, सहयोग और उभय जीत विभिन्न पक्षों का सही विकल्प है। अनवरत विकास विभिन्न पक्षों के सबसे बड़े हितों से मेल खाता है। संयुक्त राष्ट्र 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम ने पेश किया कि आर्थिक वृद्धि, सामाजिक विकास और पर्यावरण संरक्षण तीन मिशनों को समन्वय रूप से आगे बढ़ाया जाए, जिसने वैश्विक विकास के लिए नया विजन बनाया है।”
शी चिनफिंग ने कहा, “विश्व में सबसे बड़े विकासमान देश और बड़े जिम्मेदाराना देश होने के नाते चीन अपने द्वारा दिए गए अविचल रूप से अनवरत विकास करने वाले वचन का पालन करता है और अनवरत विकास अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर बड़ा महत्व देता है। साल 2013 में चीन ने ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के सह-निर्माण वाला प्रस्ताव पेश किया, जिसका उद्देश्य विभिन्न देशों के साथ मिलकर आपसी हित, उभय जीत और समान विकास को साकार करना है।”
उन्होंने कहा, “गत अप्रैल पेइचिंग में दूसरा ‘बेल्ट एंड रोड’ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। विभिन्न पक्षों ने एक स्वर में ‘बेल्ट एंड रोड’ की उच्च गुणवत्ता वाले सह-निर्माण को आगे बढ़ाने में सहमति दी और इसके सह-निर्माण को संयुक्त राष्ट्र 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम के साथ कारगर रूप से जोड़ा जाएगा। ताकि अर्थतंत्र, समाज और पर्यावरण के बीच संबंध को अच्छी तरह समन्वय किया जा सके और हरित, कम कार्बन और सतत विकास के रास्ते पर आगे बढ़ सके।”
अपने भाषण में शी चिनफिंग ने यह भी कहा, “अंतर्राष्ट्रीय सहयोग ईमानदारी, आपसी विश्वास और समान विचारों के बिना संभव नहीं है। रूस चीन के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करने का महत्वपूर्ण साथी है। दोनों पक्ष अनवरत विकास की विचारधारा अपनाते हुए प्राकृतिक गैस समेत स्वच्छ ऊर्जा, वैज्ञानिक तकनीकी सृजन, डिजिटल अर्थतंत्र, नेटवर्क ई-कॉमर्स, सीमा-पार संसाधन के प्रयोग और संरक्षण आदि सहयोग करते हैं।”
उन्होंने कहा, “चीन और रूस के बीच ‘बेल्ट एंड रोड’ के सह-निर्माण को यूरोप-एशिया आर्थिक गठबंधन को जोड़ने पर सहमति प्राप्त की। इसके साथ ही ‘बेल्ट एंड रोड’ के सह-निर्माण और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा प्रस्तुत महायूरोप एशिया संबंध वाली विचारधारा मिलती-जुलती है। दोनों एक-दूसरे का समर्थन कर सकते हैं, आपसी संवर्धन भी किया जा सकता है, जिससे क्षेत्रीय आर्थिक मिश्रित विकास को आगे बढ़ाया जा सकता है और समान रूप से अनवरत विकास को साकार करने में भी मददगार सिद्ध होगा।”
शी चिनफिंग ने कहा कि अनवरत विकास विश्व के अधिकांश देशों के समान हितों से मेल खाता है, जो कि विभिन्न देशों की जनता द्वारा सुनहरे जीवन के प्रति अभिलाषा है, कोई भी इसे बाधित नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा, “चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर अपने द्वारा दिए गए वचन का पालन करते हुए ठोस कदम उठाएगा, ताकि अनवरत विकास के नए रास्ते की खोज कर सके। इसी दौरान समान विचार विमर्श, साझा निर्माण और समान उपभोग वाले सिद्धांत का पालन किया जाएगा। मानव को प्रधानता देते हुए आम उदारता वाले समावेश सुखमय समाज के निर्माण का प्रयास किया जाए, हरित विकास पर डटे रहते हुए मानव और प्रकृति के सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व वाले सुन्दर घर का निर्माण किया जाए।”
शी चिनफिंग ने कहा, “चीन बाहरी दुनिया के लिए खुलापन लगातार बढ़ाता रहेगा, बाजार में प्रवेश की शर्तो को कम करता रहेगा और खुली प्रतिस्पर्धा की अनुकूल स्थिति तैयार करता रहेगा। चीन आर्थिक वैश्वीकरण की प्रक्रिया को बढ़ाता है, बहुपक्षीय व्यापार की व्यवस्था को बनाए रखता है और विश्व के असंतुलित व असमान आर्थिक विकास का निपटारा करने में संलग्न है। भविष्य में चीन दक्षिण-दक्षिण सहयोग का सहायता कोष और चीन-संयुक्त राष्ट्र शांति व विकास कोष की भूमिका बढ़ाएगा, व्यापक विकासशील देशों को ज्यादा से ज्यादा मौका पैदा करेगा।”
उन्होंने कहा, “चीन विभिन्न देशों के साथ 5जी समेत नवीनतम तकनीकों का साझा करने और गरीबी उन्मूलन सामाजिक गारंटी आदि मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने को तैयार है। चीन का विकास पर्यावरण की कीमत पर बिल्कुल भी नहीं है। विदेशों के साथ सहयोग में पर्यावरण संरक्षण और पारिस्थितिक सभ्यता पर और ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। चीन विभिन्न देशों के साथ एकजुट होकर वैश्विक जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता संरक्षण समेत सख्त समस्याओं का समाधान करने और जलवायु परिवर्तन के निपटारे के लिए संपन्न पेरिस समझौता आदि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की सहमतियों का उचित कार्यान्वयन करने को तैयार है।”
शी चिनफिंग ने यह भी कहा, “शांति व विकास फिर भी वर्तमान काल का थीम है। और वैश्वीकरण के विरोध, विश्व भर में प्रभुत्व जमाने, सत्ता की राजनीति के सिर उठने के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने नई चुनौतियां बढ़ रही हैं। मानव एक बार फिर इतिहास के चौराहे पर खड़ा है। निरंतर विकास वर्तमान वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए स्वर्णिम चाबी है। चीन विभिन्न पक्षों के साथ निरंतर विकास की अवधारणा संभालकर बहुपक्षवाद का पक्ष लेने, वैश्विक शासन सुधारने और ग्लोबल विलेज की शांति व स्थिरता को बनाए रखने को तैयार है।”
(साभार चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)