समाचार एजेंसी ने शीर्ष रिपब्लिकन नेता और 2012 में रिपब्लिकन पार्टी की ओर उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे रयान के गुरुवार के बयान के हवाले से कहा, “मैं इस वक्त यह करने के लिए तैयार नहीं हूं। मैं इस वक्त यहां नहीं हूं।”
ट्रंप की आडंबरपूर्ण शैली और भड़काऊ बयानों की वजह से कई नेता पार्टी में अलग-थलग पड़ गए हैं, जिसे देखते हुए ट्रंप ने हाल में जीओपी को एकजुट करने का संकल्प लिया। उनके इस संकल्प के बावजूद रयान ने गुरुवार को उन पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला और अनुरोध किया कि ऐसा चुनाव अभियान चलाएं, जिसे अमेरिका के नागरिकों को अपना समर्थन देने व उसका हिस्सा बनने पर गर्व हो।
रयान ट्रंप के चुनाव अभियान को समर्थन देने से इनकार करने वाले उच्च-स्तर के रिपब्लिकन नेता हैं।