पोर्ट एलिजाबेथ (दक्षिण अफ्रीका), 27 जनवरी (आईएएनएस)। कैरेबियाई एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को मिली जीत यह दर्शाती है कि वेस्टइंडीज दुनिया की शीर्ष टीमों को कड़ी चुनौती दे सकता है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, सेंट पार्क जॉर्ज में हुए पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका से मिले 263 रनों के लक्ष्य को हासिल कर एक विकेट से जीत हासिल की थी।
होल्डर ने सोमवार को कहा, “हमें शुरू से पता था कि हमारी टीम में मैच जीतने की क्षमता है। हमें सिर्फ एक-दो गलतियों के कारण पिछले मैचों में हार झेलनी पड़ी।”
होल्डर ने जल्दी-जल्दी विकेट खोने, क्षेत्ररक्षण में कमी और कैच छोड़ना तथा गेंदबाजी के दौरान कुछ ओवरों में अत्यधिक रन लुटाने को टीम द्वारा की गईं कुछ गड़बड़ियां बताया।
होल्डर ने कहा, “जरूरत खेल के हर क्षेत्र में एकसाथ अच्छा करने की है। सौभाग्य से हम जीत हासिल करने में सफल रहे, इसके बावजूद मैं मानता हूं हमने सच में पूरी क्षमता का प्रदर्शन किया, क्योंकि हमें अपने सारे बल्लेबाज क्रीज पर उतारने पड़े।”
होल्डर ने कहा, “इन सबके बावजूद जीत हासिल करना अच्छा है और इस जीत ने हामारा हौसला काफी बढ़ा दिया है।”