लंदन, 26 फरवरी (आईएएनएस)। गायक एड शीरन और सैम स्मिथ ने 2015 ब्रिट अवॉर्ड्स में सबसे बड़ा पुरस्कार जीता। शीरन को उनके गाने ‘एक्स’ के लिए ब्रिटिश मेल सोलो आर्टिस्ट और ब्रिटिश एल्बम ऑफ द ईयर सहित कई पुरस्कार दिए गए।
ब्रिट अवॉर्ड्स बुधवार को ओ2 एरेना में आयोजित किए गए थे। मेल सोलो आर्टिस्ट श्रेणी में शीरन का मुकाबला स्मिथ, डेमन अल्बर्न, जॉर्ज इजरा, पाओलो नुतिनि के साथ था।
शीरन के एल्बम ‘एक्स’ ने आल्ट-जे के ‘दिस इज ऑल योर्स’, जार्ज इजरा के ‘वांटेड ऑन वोयाग’, रॉक बैंड रॉयल ब्लड के ‘रॉयल ब्लड’ और स्मिथ के ‘इन द लोनली ऑवर’ को साथ कड़ी प्रस्पिर्धा में पीछे छोड़कर पुरस्कार अपने नाम किया।
स्मिथ ने भी हालांकि ब्रिटिश ब्रेकथ्रो एक्ट और ग्लोबल सक्सेस अवॉर्ड पुरस्कार अपने नाम किए।
फीमेल सोलो आर्टिस्ट का अवॉर्ड पालोमा फेथ ने जीता, जिन्हें इस श्रेणी में एल्ला हेंडरसन, एफकेए ट्विग्स, जेसी वारे और लिलि एलेन के साथ नामांकित किया गया था।
अमेरिकी गायकों में टेलर स्विफ्ट ओर फेरेल विलियम्स को क्रमश: इंटरनेशनल फीमेल सोलो आर्टिस्ट एवं इंटरनेशनल मेल सोलो आर्टिस्ट अवॉर्ड दिया गया।
संगीत बैंड ‘वन डायरेक्शन’ को उनके गाने ‘यू एंड आई’ के लिए वीडियो ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया।