मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्व पुलिस प्रमुख और राजनयिक जूलियो रिबेरो ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शीना हत्याकांड में चल रहे मीडिया ट्रायल बंद करने का आग्रह किया है।
मुख्य न्यायाधीश मोहित शाह को गुरुवार को लिखे पत्र में 86 वर्षीय रिबेरो ने अखबारों एवं चैनलों की सुर्खियां बने शीना हत्याकांड में मीडिया ट्रायल बंद करने के लिए निर्देश देने की मांग की।
रिबेरो ने शनिवार को आईएएनएस से कहा, “हर दिन मीडिया इस अपराध की अपने तरीके से जांच कर रही है। पुलिस जांच जहां शुरुआती दौर में है वहीं मीडिया आरोपियों को दोषी करार दे चुकी है। इस तरह हर दिन मीडिया ट्रायल की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।”
उन्होंने कहा, “न्याय का फैसला जांचकर्ता, अभियोजन और न्यायाधीशों द्वारा किया जाना है। चैनल पुलिस, अभियोजन और न्यायाधीश की भूमिका निभाने लगी हैं। यह न्याय के साथ खिलवाड़ है। इसी वजह से मैं उच्च न्यायालय से इसमें हस्तक्षेप चाहता हूं।”
उन्होंने कहा कि गवाहों के पास जब तक पुलिस पहुंचती है, उससे पहले टीवी चैनल पहुंच चुके होते हैं। न्याय का फैसला न्यायाधीश को करना चाहिए, टीवी चैनलों को नहीं।
उल्लेखनीय है कि रिबेरो 1982 से 1985 तक मुंबई के पुलिस आयुक्त थे। वह पंजाब एवं गुजरात के पुलिस महानिदेशक भी रहे। वह रोमानिया में भारत के राजदूत भी रह चुके हैं।