Friday , 20 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने का मामला,सिंधुदुर्ग के कलेक्टर को हटाया

शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने का मामला,सिंधुदुर्ग के कलेक्टर को हटाया

September 3, 2024 10:04 pm by: Category: भारत Comments Off on शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने का मामला,सिंधुदुर्ग के कलेक्टर को हटाया A+ / A-

सिंधुदुर्ग-महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने वाली घटना के बाद से पूरे राज्य में आक्रोश की लहर है. इस बीच, खबर आई है कि महाराष्ट्र सरकार ने सिंधुदुर्ग कलेक्टर का अचानक तबादला कर दिया है. इतना ही नहीं, कलेक्टर की पोस्ट को घटाकर गैर-आईएएस जूनियर प्रशासनिक स्तर श्रेणी का कर दिया है, जिससे विभिन्न हलकों में लोग भौंचक हैं. जानकारी के अनुसार, तावड़े पुणे स्थित महाराष्ट्र राज्य कृषि निगम लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक होंगे और पाटिल सिंधुदुर्ग के नए कलेक्टर होंगे.

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा सोमवार देर रात जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार, दोनों अधिकारियों तावड़े और पाटिल को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अपने नए कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है. संवैधानिक विशेषज्ञ बैरिस्टर विनोद तिवारी ने न्यूज एजेंसी ‘आईएएनएस’ से कहा, सवाल यह है कि गोवा राज्य की सीमा से लगे एक प्रमुख तटीय जिले सिंधुदुर्ग के कलेक्टर जैसे प्रतिष्ठित पद को अचानक गैर-आईएएस जूनियर प्रशासनिक स्तर श्रेणी में डाउनग्रेड कर दिया गया.

शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने का मामला,सिंधुदुर्ग के कलेक्टर को हटाया Reviewed by on . सिंधुदुर्ग-महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने वाली घटना के बाद से पूरे राज्य में आक्रोश की लहर है. इस बीच, खबर आई है कि महाराष्ट्र सरकार ने सि सिंधुदुर्ग-महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने वाली घटना के बाद से पूरे राज्य में आक्रोश की लहर है. इस बीच, खबर आई है कि महाराष्ट्र सरकार ने सि Rating: 0
scroll to top