सिंधुदुर्ग (महाराष्ट्र), 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के चुनाव प्रभारी नारायण राणे को रविवार को सिंधुदुर्ग जिले के कादुल विधानसभा सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा है। वह यहीं के निवासी हैं। राणे को शिवसेना के वैभव नाइक ने 10,000 वोटों के अंतर से हराया है।
राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है।