इस्लामाबाद, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के एक अखबार ने लिखा है कि देश के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन के विरोध में वरिष्ठ पत्रकार सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर स्याही पोत कर शिवसेना ने “पाकिस्तान की सभी चीजों के प्रति अपनी असहिष्णुता और नफरत” का इजहार किया है।
‘द नेशन’ ने मंगलवार को ‘शिवसेनाज वैंडलिज्म’ शीर्षक वाले अपने संपादकीय में लिखा है, “कुलकर्णी पर शिवसैनिकों के हमले से शिवसेना ने एक बार फिर पाकिस्तान की सभी चीजों के प्रति अपनी असहिष्णुता और विशुद्ध नफरत को जाहिर किया है।”
कसूरी की किताब ‘नाइदर अ हॉक नार अ डव : एन इनसाइडर्स अकाउंट ऑफ पाकिस्तान फॉरेन पॉलिसी’ के विमोचन से पहले सोमवार को शिवसैनिकों ने कुलकर्णी के चेहरे पर स्याही उड़ेल दी थी। कुलकर्णी विमोचन समारोह के आयोजक थे।
द नेशन ने संपादकीय में लिखा है, “गुंडागर्दी की इस हरकत के बावजूद कुलकर्णी का विमोचन समारोह में शामिल होना उनके साहस और संकल्प को दिखाता है और यह निश्चित ही प्रशंसनीय है।”
अखबार लिखता है कि शिवसेना ने हमले की जिम्मेदारी ली है और कुलकर्णी को पाकिस्तानी एजेंट बताया है। संपादकीय में लिखा गया है, “पार्टी (शिवसेना) ने यह भी कहा है कि राज्य में पाकिस्तानियों के किसी भी कार्यक्रम के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और वह इन्हें होने नहीं देगी। उसका यह रुख कोई नया नहीं है।”
संपादकीय में कहा गया है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही इस मामले में चुप्पी साधी हो लेकिन “कई लोगों ने पार्टी के इस चरमपंथी रुख के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है।”
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को शिवसेना की कड़ी आलोचना की थी।
अखबार ने लिखा है, “यह एक सकारात्मक संकेत है कि जो दिल में आए वही करने की खुली छूट दिए जाने के बजाए पार्टी (शिवसेना) की आलोचना की जा रही है।”