छिंदवाड़ा-कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहुप्रतीक्षित हनुमान लोक की आधारशिला रखी. इस मौके पर उन्होंने पांढुरना ,सौसर और नानंद वाडी को मिलाकर नया जिला बनाने का भी ऐलान किया.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहुप्रतीक्षित हनुमान लोक की आधारशिला रखी. इस मौके पर उन्होंने पांढुरना ,सौसर और नानंद वाडी को मिलाकर नया जिला बनाने का भी ऐलान किया. ये मांग यहां कई सालों से की जा रही थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हनुमान लोक बनने से न सिर्फ इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा बल्कि नया जिला बनने से भी लोगों को सुविधा होगी.
सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार दोपहर को छिंदवाड़ा पहुंचे. पहले वे जाम सांवली स्थित चमत्कारिक हनुमान मंदिर गए. यहां पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने हनुमान लोक का भूमिपूजन किया. इस मौके पर आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि जाम सांवली एक सिद्ध स्थल है जहां भगवान हनुमान की कृपा बरसती है. उन्हीं की प्रेरणा से यहां भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.