भोपाल, 25 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भयमुक्त, निष्पक्ष और कानून प्रिय वातावरण बनाने के लिए सभी का सहयोग मांगा है।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को अपने संदेश में नागरिकों से प्रदेश की खुशहाली के लिए उत्कृष्टतम प्रयास करने का आग्रह करते हुए कहा कि विकास के लिए आनंदित होकर स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। बीमारू राज्यों की श्रेणी से निकलकर विकसित राज्यों की श्रेणी में आने की कगार पर है। विकास के अनेक आयाम हासिल हुए हैं, पर मंजिलें अभी बाकी हैं।
उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को भयमुक्त, निष्पक्ष और कानून प्रिय वातावरण देने के लिए सबको एक साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा।