Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 शिल्पी श्वेता को मिला बेस्ट गारमेंट कंस्ट्रशन अवॉर्ड | dharmpath.com

Saturday , 11 January 2025

Home » व्यापार » शिल्पी श्वेता को मिला बेस्ट गारमेंट कंस्ट्रशन अवॉर्ड

शिल्पी श्वेता को मिला बेस्ट गारमेंट कंस्ट्रशन अवॉर्ड

नई दिल्ली, 26 मई, (आईएएनएस)। शिल्पी श्वेता को ‘निफ्ट बेस्ट गारमेंट कंस्ट्रशन अवॉर्ड, 2108’ से सम्मानित किया गया। शिल्पी को ऊषा इंटरनेशनल द्वारा ऊषा जेनोम ड्रीम मेकर 120 सुइंग मशीन ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

नई दिल्ली, 26 मई, (आईएएनएस)। शिल्पी श्वेता को ‘निफ्ट बेस्ट गारमेंट कंस्ट्रशन अवॉर्ड, 2108’ से सम्मानित किया गया। शिल्पी को ऊषा इंटरनेशनल द्वारा ऊषा जेनोम ड्रीम मेकर 120 सुइंग मशीन ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

ऊषा इंटरनेशनल लिमिटेड ने दीक्षांत समारोह में ‘निफ्ट बेस्ट गारमेंट कंस्ट्रशन अवॉर्ड, 2108’ के विजेता को पुरस्कार प्रदान किया।

कंपनी मुंबई, चेन्नई, कन्नूर, पटना, गांधीनगर, हैदराबाद, कांगड़ा, बंेगलुरू, रायबरेली, शिलांग, भुवनेश्वर, कोलकाता और नई दिल्ली के अपने 13 निफ्ट (एफआईएफटी) सेंटर्स में उभरते फैशन डिजाइनरों को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2000 से हर साल यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान कर रही है।

उषा इंटरनेशनल के वाइस प्रेसिडेंट हरविंदर सिंह ने कहा, “शहरी महिलाओं में सिलाई और डिजाइनिंग के हुनर को बेहतर बनाने के लिए पूरे देशभर में 800 ऊषा सुइंग स्कूल खोले गए हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 16,646 ऊषा सिलाई स्कूल खोले हैं। ऊषा सिलाई स्कूल पूरे भारतवर्ष में समुदाय-आधारित सामाजिक पहल है, जोकि ग्रामीण महिलाओं को उद्यमी बनने और उन्हें घर बैठे सिलाई सीखने में सक्षम बनाता है।”

शिल्पी श्वेता को मिला बेस्ट गारमेंट कंस्ट्रशन अवॉर्ड Reviewed by on . नई दिल्ली, 26 मई, (आईएएनएस)। शिल्पी श्वेता को 'निफ्ट बेस्ट गारमेंट कंस्ट्रशन अवॉर्ड, 2108' से सम्मानित किया गया। शिल्पी को ऊषा इंटरनेशनल द्वारा ऊषा जेनोम ड्रीम नई दिल्ली, 26 मई, (आईएएनएस)। शिल्पी श्वेता को 'निफ्ट बेस्ट गारमेंट कंस्ट्रशन अवॉर्ड, 2108' से सम्मानित किया गया। शिल्पी को ऊषा इंटरनेशनल द्वारा ऊषा जेनोम ड्रीम Rating:
scroll to top