Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 शिरडी और मेहेराबाद जलविमान सेवा से जुड़ेंगे | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » पर्यटन » शिरडी और मेहेराबाद जलविमान सेवा से जुड़ेंगे

शिरडी और मेहेराबाद जलविमान सेवा से जुड़ेंगे

indexमुंबई- श्रद्धालुओं को सहूलियत देने के लिए शिरडी, शनि शिगनापुर और मेहेराबाद जैसे महाराष्ट्र के तीर्थस्थलों के लिए 19 सितंबर से जलविमान सेवा की शुरुआत होगी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जुहू हवाईअड्डा और मूला बांध के बीच रोजाना जलविमान सेवा की शुरुआत महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) के सहयोग से मेरिटाइम एनर्जी हेली एयर सर्विस (मेहैर) कंपनी करेगी।

मेहैर के निदेशक सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि 25 अगस्त को मुंबई से लोनावाला के पवन बांध के बीच पहली जलविमान सेवा को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।

उन्होंने कहा कि नई मूला बांध सेवा से श्रद्धालु सड़क मार्ग से लगने वाले छह घंटे की तुलना में जलविमान से मात्र 45 मिनट में तीर्थस्थल तक पहुंच जाएंगे।

नासिक के गंगापुर बांध और महाबलेश्वर के धोम बांध के बीच भी मेहैर की जलविमान शुरू करने की योजना है।

उल्लेखनीय है कि मेहैर अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में 2011 से उभयचर सेवा प्रदान कर रही है, इसके बाद उसने बीते महीने मुंबई और लोनावाला के बीच सेवा शुरू की है।

जलविमान सेवा के तहत छह सीटों वाली सेसेना 208 और चार सीटों वाली सेसेना 206 उभयचर विमानों का संचालन होता है।

शिरडी और मेहेराबाद जलविमान सेवा से जुड़ेंगे Reviewed by on . मुंबई- श्रद्धालुओं को सहूलियत देने के लिए शिरडी, शनि शिगनापुर और मेहेराबाद जैसे महाराष्ट्र के तीर्थस्थलों के लिए 19 सितंबर से जलविमान सेवा की शुरुआत होगी। एक अध मुंबई- श्रद्धालुओं को सहूलियत देने के लिए शिरडी, शनि शिगनापुर और मेहेराबाद जैसे महाराष्ट्र के तीर्थस्थलों के लिए 19 सितंबर से जलविमान सेवा की शुरुआत होगी। एक अध Rating:
scroll to top