शिमला, 17 फरवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को यहां राज्य रोडवेज की एक इलेक्ट्रिक वैन सेवा को हरी झंडी दिखाई।
शिमला, 17 फरवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को यहां राज्य रोडवेज की एक इलेक्ट्रिक वैन सेवा को हरी झंडी दिखाई।
इलेक्ट्रिक वैन सेवा केंद्र सरकार की फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्च रिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हिकल्स (एफएएमई) योजना के तहत शुरू की गई है।
प्रारंभ में शिमला नगर निगम के दायरे में कुल 11 इलेक्ट्रिक वैन चलेंगी।
सरकार के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा कि इस योजना के तहत कुल 50 बसें मुहैया कराई गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये इलेक्ट्रिक कैब्स चरणबद्ध तरीके से अन्य जिलों में भी शुरू किए जाएंगे।