(खुसुर-फुसुर)– मप्र के एक मंत्री को व्यापम मामले में निपटाने की तैयारी थी लेकिन खबरचियों ने खबर मंत्री जी तक पहुंचा दी और मंत्री जी ने अपने तेवर क्या बदले जो उन्हें निपटाने चला था उसी का रक्तचाप बढ़ गया और दवा के साथ दुआ भी लेनी पड़ी हाँ दवा के डोज ज्यादा लेने पड़े और निपटाने का आदेश भी तब जा कर सभी जगह सुकून आया.
अब हम क्या करें सूत्रों ने हमारे सामने पूरा चित्र खींच दिया और कसम खा-खा के इतनी पेंगे भरीं की हमने भी लिख दिया.अब जो समझदार हैं वे नाम जान ही लेंगे.