टोक्यो, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे फिर से सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के अध्यक्ष चुन लिए गए। नए अध्यक्ष के रूप में शिंजो का चुनाव बिना मतदान के हुआ, क्योंकि पार्टी के किसी सदस्य ने 20 सितंबर को आयोजित राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए दावेदारी पेश नहीं की। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एलडीपी ने उम्मीदवारी का आवेदन सौंपने के लिए सदस्यों को मंगलवार सुबह आठ बजे से 8.30 बजे तक का समय दिया था। शुरुआत में वरिष्ठ सांसद सेइको नोडा ने शिंजो को चुनौती देने की मंशा जताई थी, लेकिन चुनाव में दावेदारी के लिए अनिवार्य 20 सांसदों का समर्थन नहीं जुटा पाने के बाद आखिर में उन्हें अपनी दावेदारी वापस लेनी पड़ी।
एलडीपी के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में शिंजो अबे का मौजूदा कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है, लेकिन फिर से अध्यक्ष चुने जाने के साथ उनका कार्यकाल अगले सालों के लिए बढ़ गया है, जो सितंबर 2018 में समाप्त होगा।