गांधीनगर, 30 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख अमित शाह का नामांकन दाखिल करना शनिवार को राजग के लिए शक्ति प्रदर्शन का एक मंच बन गया। इस दौरान राजग के बड़े सहयोगी दल शिवसेना व शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक और कार्यकाल के लिए समर्थन किया।
गांधीनगर, 30 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख अमित शाह का नामांकन दाखिल करना शनिवार को राजग के लिए शक्ति प्रदर्शन का एक मंच बन गया। इस दौरान राजग के बड़े सहयोगी दल शिवसेना व शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक और कार्यकाल के लिए समर्थन किया।
शाह की सभी नेताओं ने प्रशंसा की और लोग विशाल रोड शो के दौरान सड़कों के किनारे लोग कतारों में खड़े नजर आए।
घाटलोडिया के प्रभात चौक इलाके में रोड शो समाप्त हुआ, जिसके बाद शाह नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए गांधीनगर रवाना हुए। 1998 के बाद से भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी इस सीट का प्रतिनिधित्व करते आ रहे थे। आडवाणी को इस बार टिकट नहीं दिया गया है।
शिअद प्रमुख और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल मंच पर पहुंचने वाले पहले नेता थे। शाह ने उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया।
शाह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें गले लगाया। जब भीड़ ने ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए, तब तीनों ने जीत का चिन्ह दिखाया।
अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे शाह ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) एकजुट है और गठबंधन फिर से केंद्र में सरकार बनाएगा।
उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और विपक्षी दलों पर निशाना साधा। ठाकरे ने कहा कि भाजपा और उनकी पार्टी के बीच मतभेद समाप्त हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि हिंदुत्व और राष्ट्रवाद ही दोनों पार्टियों को फिर से साथ ले आया है।
‘भारत माता की जय’ का नारा लगाते हुए उन्होंने कहा, “दोनों दलों के बीच मतभेद थे लेकिन अब उनसे पार पा लिया गया है। सभी विवाद समाप्त हो गए हैं। हिंदुत्व और राष्ट्रवाद दोनों दलों का वैचारिक केंद्र है।”
उन्होंने कहा, “56 विपक्षी दलों ने हाथ मिलाए हैं लेकिन उनके दिल अभी तक नहीं मिले। हमारा नेता एक है। आपका नेता कौन है? आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? वहां हर कोई दावेदार है और पद के लिए लड़ाई पहले ही शुरू हो चुकी है।”
बादल ने मोदी की निर्णायक प्रकृति के लिए और शाह की संगठनात्मक क्षमताओं के लिए प्रशंसा की।
बादल ने कहा, “मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा अखंड है। सर्जिकल स्ट्राइक और फिर हवाई कार्रवाई के साथ उन्होंने भारत के नाम को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। सबसे बड़ी बात यह थी कि इस ऑपरेशन में हमारी सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने आतंकवाद को प्रभावी ढंग से कुचल दिया है।”
उन्होंने शाह को ‘दुनिया का सबसे बड़ा रणनीतिकार’ बताया।
इस मौके पर पासवान ने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि मोदी फिर से सत्ता में लौटेंगे।
उन्होंने कहा कि मोदी का लोकसभा सीट पर सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का विश्व रिकॉर्ड है, लेकिन वह कामना करते हैं कि शाह गांधीनगर सीट पर जीत दर्ज करते हुए हुए पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।