नई दिल्ली, 7 फरवरी- नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध कर रहे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में वे सबसे अधिक संख्या में मतदान करेंगे और पूरे दिल्ली में सबसे ज्यादा मतदान यहीं से होगा। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आईएएनएस से कहा, “हम मतदान करने जाएंगे और यहां मौजूद सभी लोगों से अपील करेंगे कि वे भी अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। इस बाबत तैयारियां चल रही हैं और हम चाहते हैं कि पूरी दिल्ली में सबसे अधिक मतदान शाहीन बाग से ही हो।”
सवाल उठ रहे हैं कि क्या आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे या नहीं। इस पर जारी अटकलों के बीच आईएएनएस ने यहां इस बाबत तैयारियों का जायजा लिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा, “लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर यहां प्रदर्शन स्थल से आ जा सकें, इसके लिए 10 ई-रिक्शा ऑटो लगाए जाएंगे।”
प्रदर्शनकारियों ने कहा, “यहां लोगों से अपील की जा रही है कि हो सके तो वे पहले मतदान करें, फिर यहां प्रदर्शनस्थल पर आएं। हम व्हीलचेयर का भी इस्तेमाल करेंगे, ताकि वृद्धजनों को यहां से मतदान केंद्रों पर आने-जाने और लाने-ले जाने में दिक्कत का सामना न करना पड़े।”
उन्होंने आगे कहा, “कल (शनिवार को) हर आधा घंटे में (माइक से) एलान किया जाएगा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। उम्मीद अनुसार पूरी दिल्ली में सबसे अधिक वोट शाहीन बाग से पड़ेंगे। हम कोशिश कर रहे हैं कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो और यह पूर्ण रूप से मुद्दों पर आधारित हो न कि हिंदू-मुस्लिम पर।”
गौरतलब है कि दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान होना है और 11 फरवरी को परिणाम आएंगे।