लंदन, 16 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक विशाल भारद्वाज की चर्चित फिल्म ‘हैदर’ लंदन एशियन फिल्म फेस्टिवल (एलएएफएफ) में दिखाई जाएगी। यह शेक्सपियर के नाटक ‘हैमलेट’ का फिल्मी रूप है।
वेबसाइट ‘डिजिटलस्पाई डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) ‘टंग्स ऑन फायर’ की पेशकश एलएएफएफ के तहत 20 मार्च को हैरो आर्ट्स सेंटर में शाहिद कपूर अभिनीत ‘हैदर’ दिखाई जाएगी।
फिल्म 90 के दशक के मध्य में कश्मीर में व्याप्त आतंकवाद के बारे में है। इसमें श्रद्धा कपूर, तब्बू और के के मेनन भी हैं।
एलएएफएफ बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार दिवंगत राजेश खन्ना और मशहूर कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान को सम्मानित भी किया जाएगा।
एलएएफएफ का आयोजन 19 से 28 मार्च तक होगा। यह अपने 17वां साल में है।