Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » शास्त्री के सुझाव पर आया आईसीसी का फैसला

शास्त्री के सुझाव पर आया आईसीसी का फैसला

June 16, 2021 8:20 am by: Category: खेल Comments Off on शास्त्री के सुझाव पर आया आईसीसी का फैसला A+ / A-

भारत और न्यूजीलैंड के बीच १८ जून से साउथैंप्टन में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टेस्ट क्रिकेट के पहले विश्व कप का चैंपियन बनकर इतिहास रचने का मौका भारत और न्यूजीलैंड को मिला है। हर टूर्नामेंट के फाइनल की तरह इसमें भी एक ही मैच होगा। हालांकि, बाकी टूर्नामेंटों से अलग ये चैंपियनशिप दो साल तक चली है और यही कारण है कि सिर्पâ एक फाइनल से दो साल की मेहनत का नतीजा निकाला जाना कइयों को नहीं पचा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी इसे एक मैच के बजाए तीन मैचों की सीरीज करने का सुझाव दिया था। अब आईसीसी ने इस मुद्दे पर अपना फैसला दे दिया है। आईसीसी ने कहा है कि तीन मैचों के फाइनल का आयोजन बहुत कठिनाइयों से भरा होगा और ऐसा सिर्पâ आदर्श स्थिति में हो सकता है। आईसीसी के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्यॉफ अलार्डिस ने कहा है कि इस विचार को लागू करने में व्यावहारिक मुश्किलें बहुत ज्यादा हैं क्योंकि व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में से एक महीने का वक्त निकालना आसान नहीं है।

शास्त्री के सुझाव पर आया आईसीसी का फैसला Reviewed by on . भारत और न्यूजीलैंड के बीच १८ जून से साउथैंप्टन में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टेस्ट क्रिकेट के पहले विश्व कप का चैंपियन बनकर इति भारत और न्यूजीलैंड के बीच १८ जून से साउथैंप्टन में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टेस्ट क्रिकेट के पहले विश्व कप का चैंपियन बनकर इति Rating: 0
scroll to top