लॉस एंजेलिस, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीकी अभिनेत्री शार्लीज थेरॉन की मां ने उन्हें अभिनय में करियर बनाने के लिए प्रेरित व प्रभावित किया क्योंकि बतौर बैलेरिना (बैले डांसर) उनका करियर वैसा नहीं था जैसा उन्होंने सोचा था।
थेरॉन से जब पूछा गया कि क्या वह शुरू से अभिनेत्री ही बनना चाहती थीं तो उन्होंने नोटबुक मैगजीन को बताया, “मैं उस समय से बैलेरिना थी जब मैं महज चार साल की थी और मैंने सोचा था कि मैं हमेशा यही करना चाहूंगी। मैंने 16 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका छोड़ दिया और विदेश में पढ़ाई की और मॉडलिंग के जरिए खुद को सपोर्ट किया। मैं न्यूयॉर्क पहुंची और मुझे एहसास हुआ कि मेरा करियर खत्म हो गया और मेरे घुटनों ने मुझे गुडबाय कह दिया है और मैंने कभी प्लान बी के बारे में नहीं सोचा था।”
‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, 43 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उनकी मां गेर्डा ने उन्हें बैले की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करते देखकर उन्हें अभिनय में हाथ आजमाने के लिए कहा।
थेरॉन ने बताया कि उनकी मां कड़ाके की ठंड में दिसंबर के महीने में उनसे मिलने आई। उन्होंने अपनी मां से कहा कि वह नहीं जानती कि वह क्या करें। इस पर उनकी मां ने उनसे कहा कि वह कभी भी अच्छी बैलेरिना नहीं थी और उन्हें अभिनय का रुख करना चाहिए।
थेरॉन ने बताया कि उनकी मां ने उनसे कहा, “मैंने सुना है कि लॉस एंजेलिस में फिल्में बनती हैं। तुम्हें जाना चाहिए।” अभिनेत्री ने कहा कि वह सही थीं। मैं अपनी मां की आभारी हूं।