कोलकाता, 28 जनवरी (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय शारदा घोटाले में पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष 30 जनवरी को उपस्थित होंगे। सीबीआई ने उन्हें सम्मन जारी किया था।
सीबीआई से सम्मन मिलने के बाद रॉय पिछले कुछ दिनों से अक्सर दिल्ली आ-जा रहे थे। कोलकाता पहुंचने के बाद उन्होंने जांच एजेंसी को सहयोग का आश्वासन दिया। हालांकि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल की सरकार ने जांच एजेंसी के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में शिकायत की है और इसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल में लाया जाने वाला हथियार करार दिया है।
रॉय ने संवाददाताओं से कहा, “आज मैं कोलकाता लौटा और जैसा कि मैंने कहा है, मैं जांच एजेंसी को सहयोग करूंगा। मुझे 30 जनवरी को सीबीआई के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया है। मैं उस दिन जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित होऊंगा और जांच में अपनी भागीदारी दूंगा।”