नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल सरकार तथा तृणमूल कांग्रेस की ओर से दायर उन याचिकाओं की सुनवाई करेगी, जिनमें करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाले की सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) जांच की निगरानी का आग्रह किया गया है।
तृणमूल ने याचिका में कथित तौर पर सूचनाएं लीक करने का भी आरोप लगाया है।
न्यायमूर्ति टी.एस.ठाकुर की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की एक पीठ ने कहा कि मामले की सुनवाई गुरुवार को की जाएगी, क्योंकि वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने न्यायालय से कहा है कि सीबीआई द्वारा सूचनाएं अन्य लोगों की बनिस्बत पश्चिम बंगाल सरकार तथा आरोपी तक देर से पहुंची हैं।
अप्रैल 2014 में प्रकाश में आए इस मामले की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तथा सीबीआई तृणमूल कांग्रेस के कई सांसदों से पूछताछ कर चुकी है।
सिब्बल ने अदालत से कहा कि सीबीआई को जांच की कमान सौंपते हुए कहा गया था कि इसकी निगरानी नहीं की जाएगी, लेकिन साथ ही यह भी कहा गया था कि अगर जरूरत पड़ी तो ऐसा किया जा सकता है।
मामले की सुनवाई गुरुवार को ही किए जाने की मांग को लेकर न्यायालय ने सिब्बल से जल्दबाजी का कारण पूछा। सिब्बल ने कहा, “पश्चिम बंगाल सरकार से पहले अन्य लोगों तक सूचनाएं पहुंचने का मतलब है कि सूचनाएं लीक की जा रही हैं।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।