नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। फिल्म ‘राज रिबूट’ के रिलीज की तैयारियों में लगे अभिनेता गौरव अरोड़ा ने अपने सह-अभिनेता इमरान हाशमी को एक शानदार अभिनेता बताया है।
फिल्म ‘लव गेम्स’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले गौरव ने आईएएनएस को मुंबई से ई-मेल के माध्यम से बताया, “इमरान एक शानदार अभिनेता हैं। वह अच्छे अभिनेताओं में से एक हैं। मेरा मानना है कि इमरान फिल्मों में सबसे बेहतर लिप सीन करते हैं और मैं इसे करते हुए उन्हें फिर से देखना चाहता हूं, लेकिन दुर्भाग्यवश ‘राज रिबूट’ में ऐसा नहीं है।”
गौरव ने कहा कि ‘मर्डर’ स्टार के साथ काम करना बेहद अच्छा रहा। वह एक साधारण इंसान हैं।
‘राज रिबूट’ विक्रम भट्ट ने निर्देशित की है, जो लोकप्रिय फिल्म ‘राज’ फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। इसमें इमरान के अलावा अभिनेत्री कृति खरबंदा भी मुख्य भूमिका में हैं।
यह फिल्म 16 सितम्बर को रिलीज होगी।