Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » शांतिकुंज में वसंतोत्सव की शुरुआत

शांतिकुंज में वसंतोत्सव की शुरुआत

January 22, 2015 10:55 pm by: Category: भारत Comments Off on शांतिकुंज में वसंतोत्सव की शुरुआत A+ / A-

gayatri-s_325_050914115840हरिद्वार, 22 जनवरी (आईएएनएस)। हरिद्वार स्थित गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में चार दिवसीय वसंतोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने स्फूर्ति एवं वासंती उल्लास पैदा करते हुए मोक्षदायिनी मां गंगे को निर्मल बनाने की अभिव्यक्ति दी।

चार दिवसीय इस वासंतोत्सव के आरंभ में ध्यान, साधना, हवन हुआ। तत्पश्चात व्यक्तित्व निर्माण में साहित्य की भूमिका विषय पर अंतर्महाविद्यालयीन भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने साहित्य की महत्ता व भूमिका पर अपने-अपने विचार प्रकट किए।

वसंतोत्सव के प्रथम दिन हुई अंतर्महाविद्यालयीन निबंध प्रतियोगिता में देसंविवि की निवेदिता श्रीवास्तव की रचना को लोगों ने काफी सराहते हुए सर्वोत्तम माना तथा राजेन्द्र राय को दूसरा तथा गायत्री साहू को तीसरा स्थान मिला।

भाषण प्रतियोगिता में देसंविवि की पल्लवी भारद्वाज ने प्रथम व एसएसडीपीसी पीजी कॉलेज रुड़की की अनिका उपाध्याय ने द्वितीय तथा देसंविवि के रजनीकांत शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

शांतिकुंज प्रस्तुति में मोक्षदायिनी मां गंगे में मिल रहे गंदे नाले व सीवर लाइन से लोगों को हो रही परेशानियों का मार्मिक प्रस्तुती ने जनमानस को झकझोर दिया। स्वामी विवेकांनद पर आधारित लघुनाटिका के माध्यम से जीवन में साहित्य का असर का प्रेरणाप्रद चित्रण किया गया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

शांतिकुंज में वसंतोत्सव की शुरुआत Reviewed by on . हरिद्वार, 22 जनवरी (आईएएनएस)। हरिद्वार स्थित गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में चार दिवसीय वसंतोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने स्फ हरिद्वार, 22 जनवरी (आईएएनएस)। हरिद्वार स्थित गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में चार दिवसीय वसंतोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने स्फ Rating: 0
scroll to top