लखनऊ, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को शहीद अनमोल प्रताप सिंह के परिजनों से मुलाकात की। अनमोल उन चार जवानों में शामिल थे, जो पिछले सप्ताह लद्दाख के चांग ला दर्रे में हुए हिमस्खलन में शहीद हो गए थे।
अनमोल का परिवार कानपुर में रहता है। उन्होंने रक्षा मंत्री से अनमोल की विधवा को जल्द रोजगार देने की अपील की। रक्षा मंत्री से उन्होंने अनमोल के छोटे बेटे का तबादला कानपुर करने की अपील की, जो सेना में ही है।
अनमोल के पिता शिव प्रताप सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री ने स्पष्ट रूप से कोई आश्वासन नहीं दिया है, लेकिन परिवार इस बात को लेकर आश्वस्त है कि सरकार जल्द ही उनकी मांगें पूरी करेगी।