नई दिल्ली, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और कोरियाग्राफर-निर्देशक फराह खान ‘द ब्रिज’ कॉन्क्लेव के पहले संस्करण में लैंगिक सशक्तिरण पर अपनी बात रखेंगी, जो आठ अक्टूबर को होगा।
इस कार्यक्रम में शर्मिला और फराह के अलावा वसुंधरा राजे, मेनका गांधी, रोहिणी नीलेकणी, अंखी दास, मणिशंकर अय्यर, मोना एल्टाहावे, निवेदिता मेनन, सारा पायलट और निखिल डे भी शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। इसमें समाज में व्याप्त पूर्वाग्रहों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
इस संदर्भ में जारी बयान के मुताबिक, “हम जीवन के उस पड़ाव पर हैं, जहां सभी लिंगों के लोगों को एक साथ आकर काम करना चाहिए।”