दिल्ली-पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों की दुर्दशा पर शरद पवार की आलोचना करने के एक दिन बाद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) प्रमुख ने कहा कि जब वह केंद्रीय मंत्री (2004-2014) थे, तब उन्होंने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी मदद की थी. मालूम हो कि शरद पवार साल 2004 से 2014 तक केंद्रीय कृषि मंत्री थे.
उन्होंने कहा कि एक अवसर पर, गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने उन्हें फोन किया और कहा कि वह वहां की अनूठी कृषि तकनीकों का अध्ययन करने के लिए इज़राइल जाना चाहते हैं. वह कृषि क्षेत्र की समस्याएं लेकर मेरे पास आते थे और मुझे गुजरात भी ले गए. एक बार वह इजराइल जाना चाहते थे तो मैं उन्हें वहां भी ले गया था. नरेंद्र मोदी अब जो भी कहते हैं, उससे मुझे कोई सरोकार नहीं है