लॉस एंजेलिस, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री-फिल्म निर्देशक एंजेलिना जॉली ने उत्तरी इराक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के हमलों में बाल-बाल बचे लोगों से मुलाकात की। एंजेलिना संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की शरणार्थी एजेंसी की विशेष दूत भी हैं।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के अनुसार, 39 वर्षीया एंजेलिना रविवार को उत्तरी इराक में एक शरणार्थी शिविर के दौरे पर पहुंचीं। वह देश के स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र की ओर से दो दिवसीय दौरे पर हैं।
एंजेलिना रविवार को खनके शरणार्थी शिविर पहुंचीं, जिसकी स्थापना दिसंबर 2014 को हुई थी। इस शिविर में बेघर इराकियों को पनाह दी गई है, जो आईएस के आतंकवादियों द्वारा किए गए अपहरण के प्रयास व हमलों में बाल-बाल बचे हैं।
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार एंजेलिना ने कहा, “19 साल के जिस बच्चे के माता-पिता की हत्या कर दी गई और जो यहां अब अकेला है। वह काम कर रहा है और अपने सात भाई-बहनों का एकमात्र सहारा है।”
उन्होंने कहा, “मैं उन मांओं से मिली, जिनके बच्चों का आईएसआईएल ने अपहरण कर लिया है। एक अभिभावक होने के नाते मैं इससे बड़े डर की कल्पना तक नहीं कर सकती। वे (माताएं) यह सोचकर रो पड़ीं कि उनके बच्चों के साथ क्या हो रहा है।”