बुडापेस्ट, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। हंगरी के विदेश मंत्री पीटर सीजार्तो ने क्रोएशिया पर शरणार्थियों को क्रोएशिया-हंगरी सीमा पर जमा करने का आरोप लगाया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, सीजार्तो ने शनिवार को क्रोएशिया के अधिकारियों को बुडापेस्ट समाझौते के तहत शरणार्थियों को हंगरी की सीमा पर लाने संबंधी झूठ के लिए ‘बेशर्म’ कहा।
सीजार्तो ने संयुक्त सीमा पर शरणार्थियों से भरी बसें और रेलगाड़ियां भेजने के लिए क्रोएशिया की आलोचना की।
सीजार्तो ने कहा कि क्रोएशियाई हंगरी और यूरोप के लोगों से झूठ बोलते रहे, जबकि शरणार्थियों की देख-रेख करने की जगह उन्हें हंगरी भेजा जा रहा है।
सीजार्तो ने बुडापेस्ट शहर के नजदीक उत्तर में दुनाकेस्जी में एक समाचार सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये टिप्पणियां की।
सीजार्तो ने इस कदम को हंगरी की संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन बताते हुए कहा कि क्रोएशिया ने केवल हंगरी के साथ ही नहीं, पूरे यूरोप के साथ सहयोग को तिलांजली दे दी है।