मुंबई, 18 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता अश्मित पटेल टेलीविजन के नए शो ‘एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा’ में दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ नजर आएंगे। अश्मित का कहना है कि शबाना के साथ काम करना उनके लिए बेहतरीन अनुभव रहा है।
अश्मित ने कहा, “अम्मा के साथ काम करना मेरे लिए जश्न जैसा है। मैं शो की शूटिंग के हर लम्हे का मजा उठा रहा हूं, क्योंकि शो के कलाकार और इससे जुड़े अन्य सभी लोग बेहद सहयोगी हैं। खासतौर पर शबाना जी। मेरे लिए यह एक अविश्सनीय अनुभव है।”
अश्मित ने कहा, “मैं हर रोज उनसे कुछ सीख रहा हूं।”
शबाना के दिवगंत पिता और अश्मित के दादा करीबी दोस्त थे।
उन्होंने कहा, “मेरे लिए जिंदगी का चक्र पूरा हो गया है, क्योंकि अब मैं शबाना जी के साथ काम कर रहा हूं। तीन पीढ़ियों से हमें शबाना जी और उनके परिवार के साथ जुड़े होने का सौभाग्य मिल रहा है।”
शो में शबाना जीनत की भूमिका में नजर आएंगी और अश्मित इसमें शबाना के गोद लिए बेटे फैजल की भूमिका में नजर आएंगे।