विज्क आन जी (नीदरलैंड्स), 25 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय शतरंज खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्ण ने टाटा स्टील टूर्नामेंट के नौवें मुकाबले में रूस के इयान नेपोमनियाश्ची से ड्रॉ खेला।
इस ड्रॉ के साथ हरिकृष्ण टूर्नामेंट में आठवें पायदान पर बने हुए हैं।
11वीं विश्व वरीयता प्राप्त हरिकृष्ण और इयान के बीच यह मुकाबला बेहद जटिल रहा और दो घंटे से अधिक समय तक खिंचा।
अंतत: हरिकृष्ण, इयान को अंक बाटने पर मजबूर करने में सफल रहे। हरिकृष्ण के 4.5 अंक हैं और टूर्नामेंट में अभी उन्हें चार मुकाबले और खेलने हैं।
काले मोहरों से खेल रहे हरिकृष्ण शुरुआती चालों में परेशानी में नजर आने लगे थे और ऐसा लग रहा था कि रूसी खिलाड़ी को जीत हासिल करने में खास परेशानी नहीं आएगी।
लेकन इयान कुछ गलतियां कर बैठे, जिसका हरिकृष्ण ने पूरा फायदा उठाया।
मैच के बाद हरिकृष्ण ने कहा, “इयान की जीत पक्की लग रही थी। लेकिन उन्होंने अहम समय में गलतियां कीं, जिससे मुझे यह मैच बचाने में मदद मिली।”
हरिकृष्ण की रेटिंग 2,770 है। टूर्नामेंट में अब तक वह एक मैच जीत सके हैं, जबकि सात मैच ड्रॉ रहे हैं और एक मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।
हरिकृष्ण अब अगले दौर में विश्व चैम्पियन कार्लसन मैग्नस का मुकाबला करेंगे।