शंघाई, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविक और सातवें विश्व वरीयता प्राप्त राफेल नडाल को संभवतहा एक बार फिर आमने-सामने देखा जा सकता है।
सर्बिया के टेनिस स्टार जोकोविक और शीर्ष स्पेनिश स्टार नडाल ने शंघाई रोलेक्स मास्टर्स टेनिस टूनार्मेंट में खेलते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
नडाल ने टूर्नामेंट में शक्रवार को पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चौथी विश्व वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका को 6-2, 6-1 से सीधे सटों से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट में शुक्रवार को ही पुरुष एकल वर्ग में हुए दूसरे मुकाबले में जोकोविक ने आस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टॉमिक को 7-6(6), 6-1 से मात देकर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाया।
शंघाई टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में शनिवार को जहां एक तरफ नडाल का मुकाबला फ्रांस के जो-विल्फ्रेड सोंगा से होगा, वहीं दूसरी ओर जोकोविक स्कॉटलैंड के स्टार खिलाड़ी और तीसरे विश्व वरीयता प्राप्त एंडी मरे से भिड़ेंगे।
इससे पहले इसी महीने चीन ओपन के फाइनल मुकाबले में नडाल और जोकोविक के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया था, जिसमें सर्बिया के खिलाड़ी ने स्पेनिश स्टार को 6-2, 6-2 से हराया।
संभवत: अगर नडाल सेमीफाइनल मुकाबले में जीते और जोकोविक के तैयारियों ने उनका साथ दिया तो, टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में एक बार फिर दोनों को आमने-सामने देखा जा सकता है।